चंपावत में हर घर नल हर घर जल योजना सार्थक सिद्ध हो रही है

ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में पेयजल समस्या दूर करने और घर-घर पानी पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार महत्वाकांक्षी योजना, हर घर नल संचालित कर रही है। जुलाई-2019 में शुरू की गई जल शक्ति मंत्रालय की जल जीवन मिशन योजना के तहत राज्य के साथ साझेदारी करके 2024 तक के हर परिवार को नियमित और गुणवत्तायुक्त पेयजल उपलब्ध कराना लक्ष्य है। इसी उद्देश्य को लेकर चम्पावत जिले में भी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले में हर घर नल योजना के तहत लगभग 48 हजार कनेक्शन दिए जाने हैं, जिसका काम अंतिम चरण में है। चंपावत के मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 83 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसी वित्तीय वर्ष में लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाएगी।