प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चमोली जिले की नीति-माणा घाटी की महिलाओं के पत्र की चर्चा की जो भोजपत्र के संबंध में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन महिलाओं ने उन्हें पिछले वर्ष अक्टूबर में भोजपत्र पर एक अनूठी कलाकारी भेंट की थी। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही हमारे शास्त्र और ग्रंथ इन भोजपत्रों में सहेजे जाते रहे हैं। महाभारत की रचना भी भोजपत्र पर ही की गई थी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की ये महिलाएं भोजपत्र पर सुंदर कलाकृतियां और स्मृति-चिह्न बना रही हैं। प्रधानमंत्री ने माणा गांव की यात्रा के दौरान इस अनूठे प्रयास की सराहना की थी और पर्यटकों से स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील की थी। श्री मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त की कि भोजपत्र उत्पादों को तीर्थ यात्री और पर्यटक बहुत पसंद कर रहे हैं।