ऊधमसिंह नगर,प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना रोजगार सृजन करने में सहायक सिद्ध हो रही है। इस योजना के अंतर्गत ऊधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर में महिलाओं द्वारा स्थापित उत्तराखण्ड सरकार का ब्राण्ड उत्तरा फिश का उद्घाटन किया गया। केंद्र सरकार के सहयोग से स्थापित उत्तरा फिश के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कहा कि इस आउटलेट के नतीजे अच्छे आये तो अन्य महिला समूहों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।