G20 Summit: सीएम धामी ने IAS बंशीधर तिवारी को सौंपी कामयाबी की कमान
एमडीडीए का लक्ष्य वर्ल्ड क्लास परफॉर्मेंस का है

G20 Summit:सीएम धामी ने IAS बंशीधर तिवारी को सौंपी कामयाबी की कमान

MANISH CHANDRA

देहरादून, G20 Summit Uttrakhand MDDA देवभूमि उत्तराखंड में होने वाले G20 समिट के सफल आयोजन की कमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीनियर अनुभवी आईएएस ऑफिसर बंशीधर तिवारी को सौंपी है क्योंकि इससे पहले जी-20 की बैठकों की सफलता का सेहरा IAS बंशीधर तिवारी के नाम हो चुका है जिनके पास एमडीडीए और सूचना विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, इन दोनों महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए बंशीधर तिवारी ने अपने प्रशासनिक अनुभवों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए पूर्व में किए गए आयोजनों की सफलता पर मोहर लगाकर सीएम धामी की प्रशस्ति प्राप्त की है।

इस सिलसिले का अगला कदम दिसंबर में आयोजित होने वाली G20 इन्वेस्टर समिट की तैयारियों को लेकर है। दिल्ली की तरह ही अब दुनिया को देवभूमि में इस आयोजन की भव्यता की अनुभूति होने वाली है और इस बात का पूरा जिम्मा जिसका मास्टर प्लान बंशीधर तिवारी और उनकी टीम ने तैयार किया है जिसकी मंजूरी उन्हें सीएम धामी से मिल गई है और इसी प्लान के तहत तिवारी की टीम के कई अफसर दिल्ली पहुंचकर आगामी उत्सव की सफल तैयारी की नई परिभाषा लिखने के लिए जाने वाले हैं।

FILE-PHOTO

एमडीडीए का लक्ष्य वर्ल्ड क्लास परफॉर्मेंस का है

सजावट का अध्ययन करने के लिए MDDA की टीम निकलेगी दिल्ली

देवभूमि सबसे अव्वल आने की तैयारी में लग गया है PHOTO -S0CIAL MEDIA

देश की राजधानी नई दिल्ली को G20 समिट के लिए अद्भुत तरह से सजाया गया है लेकिन उत्तराखंड के एमडीडीए अधिकारियों के लिए यह एक अच्छी प्रैक्टिस और एक्सरसाइज हो सकती है जिसका अध्ययन वह वहां पर जाकर करने वाले हैं माना जा रहा है कि सजावट के प्रत्येक स्तर और आइडिया पर देवभूमि की प्रकृति नई दिल्ली में हो रहे इस उत्सव से कहीं ज्यादा बखूबी निकल कर आएगी ,इस बात पर मुख्यमंत्री धामी को IAS बंशीधर तिवारी पर पूरा विश्वास है। खूबसूरती के सारे आयाम चाहे वह लाइटिंग हो हरियाली हो या फिर और किसी भी तरह से सजावट और डिजाइनिंग का आईडिया हो MDDA का लक्ष्य वर्ल्ड क्लास परफॉर्मेंस का है।

दिसंबर के जाड़े में बढ़ेगी देवभूमि में इन्वेस्टमेंट की गर्मी

बकौल एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के देहरादून के चिन्हित 13 मार्गो पर होर्डिंग,वॉल पेंटिंग, फसाड लाइट इत्यादि की तैयारी और तमाम काम होने हैं और इन्हीं सब अनुभव के लिए दिल्ली जाकर हमारी टीम को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा जिस कारण हम बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।

दिल्ली की तैयारी के मद्देनजर नजर उत्तराखंड के पास एक बेहतर मौका है जब विदेशी मेहमान पूर्व के आयोजन से ज्यादा एक बार दोबारा खुश नजर आएंगे। चाहे वह हमारी ग्रीनरी का मामला हो सजावटी लाइट, गीत संगीत , खान पान और बेहतर हॉस्पिटैलिटी का हो देवभूमि सबसे अव्वल आने की तैयारी में लग गया है .