विशाल रमेश
*खिल उठे जब छात्रों के चेहरे*
लखनऊ,अगर स्कूल और कॉलेज में आपका एडमिशन नया नवेला हो और कालेज प्रबंधन आपका और आपके अभिभावकों का गर्मजोशी से ज़ोरदार स्वागत करे तो पढ़ाई के प्रति और अपने संस्थान के प्रति आप सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज हो जाएंगे साथ ही आप अपने फ्यूचर के लिए भी पूरी तरह से पाॅज़िटिव दृष्टिकोण अपनाएंगे ..ये तारीफ़ के काबिल काम किया है लखनऊ IMRT बिज़नेस स्कूल ने जिसकी नींव की ईंट हैं खुद पूर्व आईएफएस अधिकारी देशराज बंसल
आईएमआरटी बिजनेस स्कूल में नये छात्रों का गर्मजोशी से हुआ स्वागत
दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में पहले दिन दिनांक 20 सितम्बर, 2023 को आईएमआरटी बिजनेस स्कूल में परास्नातक पाठ्यक्रम एमबीए के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य अभिभावकों एवं छात्रों को संस्थान के सभी अध्यापकों व संस्थान की शैक्षिक व परीक्षा नीतियों से अवगत कराना रहा। सभी अभिभावकों व छात्रों का तिलक लगाकर संस्थान में स्वागत किया गया। सभी अध्यापकों का परिचय अभिभावकों से कराया गया। कार्यक्रम में लगभग 250 नये छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के माननीय चेयरमैन डी0 आर0 बंसल आईएफएस (सेवानिवृत्त) ने छात्रों का अभिवादन किया।
खुद को रखें अपडेट
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो0 सुशील कुमार, सेनि0 आई0एफ0एस0 एवं प्रवक्ता आई0आई0एम0 लखनऊ ने अपना अनुभव छात्रों के साथ साझा किया तथा छात्रों को मैनेजमेंट के गुर सिखाये। उन्होने कहा कि शिक्षक को चाहिए कि छात्रों के विकास के लिए सिर्फ अच्छे नम्बरों के पीछे न भागे, बल्कि समय पर पढ़ने के तरीके में बदलाव करता रहे। शुरूआती समय छात्रों के लिए चुनौती भरा होता है किन्तु आत्मविश्वास उन्हे हर मोड़ पर आगे बढ़ने का हौसला देता है। उन्होने कहा कि इंडस्ट्री में हर रोज नये नये बदलाव हो रहे हैं जिसके लिए अपने आपको अपडेट रखना जरूरी है, एक विद्यार्थी के लिए जितना जरूरी किताबों को पढ़ना है उतना ही इंडस्ट्री पर नजर रखना भी जरूरी है।
चाहे आएं राह में लाख मुश्किलें
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आलोक रंजन, से नि0 चीफ सेक्रेट्ररी उत्तर प्रदेश एवं मोटिवेशनल स्पीकर जो कि आईएमआरटी परिवार से पिछले 15 वर्षों से जुड़े हुए हैं, ने छात्रों में उत्साह भरते हुए कहा कि हमारे जीवन में कितनी भी विपरीत परिस्थिति आये हमें बिना घबराये उनका सामना करना चाहिए। जीवन-यापन के लिए तो हम पैसा कमा ही लेते हैं। हमें अपने व्यक्तित्व को निखारना चाहिए और अपना लक्ष्य हमेशा ऊँचा रखना चाहिए, ताकि समाज में एक उत्कृष्ठ उदाहरण पेश कर सकें।
उन्होने संस्थान के चेयरमैन देशराज बंसल के विजन को दोहराते हुए छात्रों को यह भी बताया कि आईएमआरटी में शैक्षिक विकास के साथ ही शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक विकास समेत सम्पूर्ण विकास पर भी फोकस किया जाता है। साथ ही छात्रों को कुछ जीवंत उदाहरण भी दिये।
छात्रों को अपने सम्बोधन में माननीय अध्यक्ष ने रोजगार के वर्तमान परिदृश्य के संदर्भ में शिक्षा के बढ़ते महत्व पर जोर दिया। उन्होंने नऐ छात्रों को लगन से अध्ययन करने और प्रबंधन एवं नेतृत्व की सैद्धान्तिक अवधारणाओं को वास्तविक जीवन में लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ उन्होने छात्रों को वर्तमान परिवेश में उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल के बारे में भी जानकारी दी।
इस विशेष अवसर पर आईएमआरटी बिजनेस स्कूल के छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, बल्कि विभिन्न पाठ्क्रमों में अकादमिक उत्कृष्ठता प्राप्त करने वाले छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए संस्थान के माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन देशराज बंसल, सचिव संजीव बंसल सहित समस्त फैकल्टी उपस्थित रहे।
प्रथम दिन के कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के की फैकल्टी एवं स्टाॅफ द्वारा किया गया।