फोटो -सोशल मीडिया
देहरादून ,अंकिता भंडारी हत्याकांड में उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विशेषकर महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर आवाज उठाते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए सड़कों पर उतर आयीं विपक्षी कांग्रेस की मांग है कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच हो।
हरीश रावत के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा
राजधानी देहरादून में आज कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय पर एकत्र हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत और कांग्रेस महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया.
ज्योति रौतेला ने सर मुंडा कर जताया विरोध
दिवंगत अंकित भंडारी को न्याय दिलाने की मांग पर अड़ी हुई कांग्रेस कार्यकर्ता ने अपने साथी कार्यकर्ता के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए सबके सामने अपना सर मुंडवा लिया.
ज्योति रौतेला ने एक अन्य महिला कार्यकर्ता के साथ अपना सिर मुंडवाकर विरोध जताया.
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास जाने से रोका
अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस महिला मोर्चा के कांग्रेसी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए 300 से अधिक महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित लगभग 500 कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर इकट्ठा हुए और उन्होंने यहां पर एक सभा का आयोजन करने के बाद वो तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ पैदल मार्च निकले ते उनके हाथों में हाथ तख्ती बैनर पोस्टर थे और वह सभी अंकिता को इंसाफ दिलाने के नाम पर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए निकले. लेकिन पहले से मौजूद क्षभारी पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सीएम आवास से काफी पहले हाथीबड़कला के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया।
पुलिस टकराव के बीच कार्यकर्ताओं को हल्की-फुल्की चोटें आयीं
पुलिस नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकना चाहती थी और इसी बीच हुई धक्का-मुक्की में जिसमें महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव शांति रावत और कार्यकर्ता अनीता को हल्की-फुल्की चोटें आई. पुलिस के रोकने पर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. मीडिया की मौजूदगी में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और प्रदेश महासचिव शिवानी मिश्रा थपलियाल ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रदर्शन के दौरान ही अपना सिर मुंडवाया और इसे अंकिता को श्रद्धांजलि देने की बात कही
ज्योति ने कहा कि सरकार अंकिता भंडारी के हत्यारों को बचाना चाहती है और हम इसके विरोध में अपनी आवाज तब तक उठाते रहेंगे जब तक की अंकिता को वास्तविक न्याय नहीं मिल जाता है।
कांग्रेस के द्वारा किए गए इस विरोध प्रदर्शन में सीएम आवास घेराव करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत कई नेता शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष माहरा का ने कहा कि कांग्रेस, अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही है उन्हें दुख है कि अंकिता को अब तक न्याय नहीं दिया जा रहा है
माहरा ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं और धामी सरकार कानून व्यवस्था को लागू करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. उन्होंने परीक्षाओं में धांधली की बात करते हुए कहा कि जिस तरह से हाकम सिंह (भर्ती परीक्षाओं में धांधली का आरोपी) सबूतों के अभाव में जेल से बाहर आ गया है इसी तरह अंकिता के हत्यारे भी ढीली पैरवी होने से बाहर आ जाएंगे. और शायद हमें उस शामिल वीआईपी का नाम जानने के लिए हम सब लोगों को जीवन भर इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने कहा वीआईपी को बचाने में लगी हुई है.
उत्तराखंड में महिलाओं का सम्मान नहीं -हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा और बेरोजगार युवाओं का जो मुद्दा है उसे पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है साथ ही नौकरी की परीक्षाओं में धांधली जिस तरह से हो रही है उसको लेकर युवाओं में भारी रोष उत्पन्न हो रहा है हरीश ने कहा कि रोजगार इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा है. साथ ही महिला सम्मान और सुरक्षा का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में ना तो उत्तराखंड का और ना ही महिलाओं का सम्मान हो रहा है, नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है. लेकिन उसको रोजगार नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह संघर्ष राज्य की कुव्यवस्था, बढ़ती डेंगू महामारी और अतिक्रमण के नाम पर लोगो को इंसाफ दिलाने के लिए है।
प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए और सड़कों पर अफरा तफरी माहौल न हो पुलिस ने कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा।