भाजपा नेत्री नीना गुप्ता ने जरूरतमंद बच्चों के साथ मनायी गांधी शास्त्री जयंती

लखनऊ, भारत की आजादी के लिए अपने जीवन का सर्वस्व न्योछावर करके हमें अपने सपनों का भारत बनाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति देश सदा ऋणी रहेगा और ठीक उसी तरह आजाद भारत में लाल बहादुर शास्त्री जिन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया इस बात को बच्चों को समझाने के संदेश के साथ भाजपा नेत्री नीना गुप्ता ने जरूरतमंद बच्चों के साथ उनको शैक्षिक सामग्री बांटकर 2 अक्टूबर के महत्व को सार्थक बनाते हुए बापू और शास्त्री जी को याद किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर के जन्मदिवस के मौके पर आलमनगर समाज सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को किताबें, पेन्सिल वा कापियों का वितरण किया गया कार्यक्रम का उदेश्य बच्चो को आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों के बारे मे बताना था जिससे आने वाली पीढ़ी हमारे इतिहास को जान सके जो पढ़ने के लिए पठन सामग्री का वितरण किया गया है उससे बच्चों के जीवन मे ज्ञान के प्रकाश से नई चेतना का विकास हो और ये बच्चे अपने जीवन को बेहतर बना कर देश के विकास मे योगदान दें।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बीजेपी कार्यकत्री नीना गुप्ता,संस्था की अध्य्क्ष निधि श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष सरिता सिंह,सचिन,नीरू अस्थाना संगठन मंत्री प्रतिमा श्रीवास्तव ,रचना, नीतू सोनकर एवं श्रीमती उषा सहित पिंकी बस्ती के बच्चो ने हिस्सा लिया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।