Nikhil Singh
इंडियन मार्केट में अभी तक महिंद्रा थार जैसी SUV को कड़ी टक्कर देने वाली दमदार गाड़ी की कमी को पूरा करने के लिए Ford Bronco हो सकती है लॉन्च।Ford Bronco के आगे Mahindra Thar जैसी SUV को होगी परेशानी .पहले लुक में फोर्ड ब्रोंकों आपको जीप रैंगलर और डिफेंडर जैसी दिखाई देगी लेकिन इसकी बेजोड़ मजबूत क्वालिटी ऑफ रोड सभी SUV से कहीं ज्यादा बेहतरीन है। माना जा रहा है महिंद्रा थार जिम्मी और गोरखा को ब्रोंको के आ जाने से परेशानी होगी।
Ford Bronco :
ऑटो जगत में हम सभी फोर्ड मोटर कंपनी बखूबी जानते हैं यह एक जानी मानी प्रचलित कंपनी रही है। जैसा कि हमें पता है फोर्ड मोटर कंपनी ने कुछ समय पहले अपना काम बंद कर दिया था लेकिन कंपनी फिर से भारत के ऑटो मोबाइल जगत में पैर जमाने के लिए दोबारा अपना come Back कर रही है। ऑटोमोबाइल जगत की रिपोर्ट के अनुसार फोर्ड मोटर्स बहुत ही जल्द अपने एक नया अवतार की SUV Car के साथ दोबारा अपना दबदबा कायम करने जा रही है। इस कार का नाम Bronco रखा गया है तस्वीरों में अगर देखे तो फोर्ड की इस गाड़ी पर फोर्ड का लोगो ना होकर ब्रोंको का ही लोगों लगाया गया है इस कंपनी की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी ही समझा जा सकता है, क्योंकि विदेशी बाजार में पहले से ही ब्रोंको दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च हो चुकी है फिलहाल इंडिया की सड़कों पर इसकी टेस्टिंग ट्रायल को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही ब्रोंको को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।
Ford Bronco mini SUV के रूप में मार्केट में प्रस्तुत होने वाली है, कंपनी के द्वारा मिलने वाली सूचनाओं से पता चल रहा है कि Ford इस कार को भारतीय बाजार और ग्राहक की सहूलियत को देखते हुए भारत में ही अपने प्लांट पर तैयार कर रही है, फोर्ड की भारतीय बाजार में वापसी होते ही टाटा मोटर्स मारुति सुजुकी हुंडई मोटर्स महिंद्रा मोटर्स सभी को कड़ी टक्कर देकर फिर से भारतीय बाजार और ग्राहकों में अपना लोहा और दबदबा कायम करने के लिए एक बार फोर्ड मोटर्स फिर से कमर कस चुका है, अब हम आपको कार के फीचर्स के बारे में आगे जानकारी दे रहे हैं।
Ford bronco के इंजन फीचर्स
फोर्ड ब्रोंको में 2.7-लीटर इकोबूस्ट V6 इंजन दिया गया है, जो 306 bhp की पावर और 542 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड मैन्युअल और 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसके अलावा एसयूवी 2.3-लीटर इकोबूस्ट इंजन के साथ भी उपलब्ध, जो 266 bhp की पावर और 420 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर, ब्रोंको स्पोर्ट में 2.0-लीटर और 1.5-लीटर इकोबूस्ट इंजन के ऑप्शन हैं। 2.0-लीटर वाला इंजन 242 bhp की पावर और 373 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 1.5-लीटर इंजन 178.5 bhp की पावर और 258 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
Ford Bronco में आपको पेट्रोल का इंजन देखने को मिल सकता है, जो 1199cc पावर जेनरेट करने के लिए बनाया गया है, आपको यह कर मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी।
Ford Bronco की माइलेज क्षमता:
ग्राहक की सुविधा और भारतीय बाजार के माहौल को देखते हुए Ford motors मोटर ने अपनी इस कार का इंजन इस तरह डिजाइन किया है कि यह लगभग 12 Kmpl के माइंस को प्रदान करेगी, sports utility vehicle होने की वजह से इसके fuel tank की कैपेसिटी लगभग 45 लीटर के करीब रखी जा सकती है।
Ford Bronco के फीचर्स:
Ford motors ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए अपनी गाड़ी में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, क्लाइमेट कंट्रोल एयर कंडीशन पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, अनेक प्रकार की सुविधाओं से Bronco को डिजाइन किया गया है इसके साथ ही ब्रोंको के अंदर काफी ज्यादा कार्गो एरिया और इंटीरियर वाटर मैनेजमेंट शामिल है, ब्रोंको में हैवी ड्यूटी मॉड्यूलर फ्रंट बंपर है जो की कई कलर ऑप्शंस के साथ मौजूद होगी।
ब्रोंको स्पोर्ट में 8-इंच टचस्क्रीन, जबकि अन्य वेरियंट्स में 12-इंच की टचस्क्रीन दी गई है। टचस्क्रीन SYNC 4 इंटरफेस से लैस है। यह सिस्टम ऑफ-रोड नेविगेशन के साथ फोर्डपास परफॉर्मेंस ऐप की सुविधा देता है। इससे यूजर अपने ऑफ-रोड रूट्स और अडवेंचर को आसानी से प्लान, नेविगेट और शेयर कर सकेगा।फोर्ड ब्रोंको में 2.7-लीटर इकोबूस्ट V6 इंजन दिया गया है, जो 306 bhp की पावर और 542 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड मैन्युअल और 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसके अलावा एसयूवी 2.3-लीटर इकोबूस्ट इंजन के साथ भी उपलब्ध, जो 266 bhp की पावर और 420 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर, ब्रोंको स्पोर्ट में 2.0-लीटर और 1.5-लीटर इकोबूस्ट इंजन के ऑप्शन हैं। 2.0-लीटर वाला इंजन 242 bhp की पावर और 373 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 1.5-लीटर इंजन 178.5 bhp की पावर और 258 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।एक्सक्लूसिव ऑफ-रोड स्पॉटर व्यूज के साथ 360-डिग्री कैमरा सिस्टम दिया गया है, जो रॉक क्रॉलिंग जैसे एक्सट्रीम टेरेन पर अतिरिक्त विजिबिलिटी देता है
Read Also-
Kia Sonet Facelift New launch 2024:कहर ढाने को तैयार
Ford Bronco की अनुमानित ₹ Cost:
Ford motors ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए अपनी गाड़ी में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, क्लाइमेट कंट्रोल एयर कंडीशन पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, अनेक प्रकार की सुविधाओं से Bronco को डिजाइन किया गया है इसके साथ ही ब्रोंको के अंदर काफी ज्यादा कार्गो एरिया और इंटीरियर वाटर मैनेजमेंट शामिल है, ब्रोंको में हैवी ड्यूटी मॉड्यूलर फ्रंट बंपर है जो की कई कलर ऑप्शंस के साथ में गाड़ी के साथ में मौजूद है।ब्रोंको स्पोर्ट में 8-इंच टचस्क्रीन, जबकि अन्य वेरियंट्स में 12-इंच की टचस्क्रीन दी गई है। टचस्क्रीन SYNC 4 इंटरफेस से लैस है। यह सिस्टम ऑफ-रोड नेविगेशन के साथ फोर्डपास परफॉर्मेंस ऐप की सुविधा देता है। इससे यूजर अपने ऑफ-रोड रूट्स और अडवेंचर को आसानी से प्लान, नेविगेट और शेयर कर सकेगा
जैसा की ऑटो जगत की अपुष्ट खबरों से पता चल रहा है कि कंपनी इस कार की कीमत अपने वेरिएंट के हिसाब से तय कर रही है जिसमें की टू डोर मॉडल के बेस ट्रम की एक्सगग शोरूम कीमत लगभग 26.23 लाख रुपए जबकि फॉर डोर के बेस्ट सरिता की कीमत 29.6 लाख रुपए और टॉप स्पेस रैपटर ट्रिम की कीमत लगभग 59.92 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में ग्राहक की जरूरत को देखते हुए लॉन्च करने का मन बना चुकी है।