अमित शर्मा
भोनवाल एजुकेशनल परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम में प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ), बृजेंद्र पाल सिंह (राष्ट्रीय संगठन मंत्री लोक भारती) विनय प्रताप सिंह (जिला अध्यक्ष लखनऊ भाजपा) ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का अबीर- गुलाल के साथ स्वागत किया गया तथा भोनवाल कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया ।
आयोजक राजेंद्र भोनवाल (सेवानिवृत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त) एवं श्रीमती मोनिका भोनवाल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोक भारती) ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की आयोजिका मोनिका भोनवाल जी द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को होली की शुभकामनाएं दी साथ ही साथ किस प्रकार हम अपने घर व आसपास के क्षेत्र को कैसे स्वच्छ रख सकते हैं इस पर विस्तार से चर्चा किया । भोनवाल ग्रुप आफ कॉलेज की तरफ से इस बार क्षेत्र के आस पास के कई गांवों में स्वच्छता की जागरूकता फैलाने के उद्देश्य स्वच्छ घर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सामाजिक संगठन लोक भारती तथा भोनवाल ग्रुप ऑफ कॉलेज के संयुक्त निर्णायक मंडल द्वारा स्वच्छ घर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी घरों का सर्वेक्षण किया गया तथा प्रत्येक गांव से स्वच्छ एवं सुंदर घर प्रतियोगिता जीतने वाली गृह स्वामिनी को पुरुस्कृत किया गया। श्रीमती मोनिका भोनवाल जी द्वारा रसोई से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ जैसे फल एवं सब्जियों के छिलके तथा कच्ची खराब सब्जी व खराब फलों के निस्तारण के लिए कचरा निस्तारण पात्र के विषय में लोगों को जानकारी प्रदान की जिससे एक तरफ घर से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ का सदुपयोग होता है वहीं दूसरी तरफ कचरा निस्तारण पत्र से निकलने वाला तरल द्रव खाद का काम करता है जिससे कि रसायन मुक्त फल एवं सब्जी प्राप्त हो सकती है
बृजेंद्र पाल सिंह जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री लोक भारती द्वारा लोगों से समाज के लिए अपना समय देने की अपील की गई जिससे समाज में फैलने वाले कुरीतियों एवं मनमुटाव दूर किया जा सके और एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
इस कार्यक्रम में स्थानिय सांसद कौशल किशोर (नशा मुक्ति प्रणेता) भी उपस्थित रहे.
अंत में राजेंद्र भोनवाल जी द्वारा भोनवाल कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उनके किए गए प्रयासों की सराहना की गई । उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए सभी ग्रह स्वामी एवं महिला गृह स्वामी को स्वच्छ घर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी तथा अगली वर्ष इस कार्यक्रम को और जोश और से पूरे उत्साह के साथ करने का आवाहन किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रधानाचार्य अमित शर्मा जी द्वारा किया गया।