जंगल की आग शांत :अल्मोड़ा और बागेश्वर में लोगों के साथ ही जंगल को भी राहत मिल गयी है ,अचानक हुई बारिश से मौसम का मिजाज तो बदल ही गया साथ ही सरकार के लिए आफत बनी वनाग्नि भी अब शांत हो चुकी है ,अल्मोड़ा और बागेश्वर में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है ।
अचानक बारिश से मौसम तो बदल ही गया है लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा जंगलों और वन्य जीवों को भी मिला है क्योंकि अभी तक जंगल में लगी आग से सब परेशान थे।
अल्मोड़ा और बागेश्वर में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है,जंगल की आग शांत
सुबह अचानक ही मौसम बदला और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी फिर दोपहर में बारिश ने रफ़्तार पकड़ी और आसमान काले बादलों से घिर गया,कुछ ही घंटों में झमाझम बारिश शुरू होने लगी और उसके बाद पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही। बदले हुए मौसम से सबसे अधिक राहत वन विभाग को मिली। गावों से लेकर शहरी क्षेत्रों के समीप सटे हुए जंगल में धधकती आग पर आसमान से बरसी बारिस ने अब काबू पा लिया है । जनपद का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बुधवार को बारिश होने से अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा । रेंजर तापस मिश्रा ने कहा कि फिलहाल कहीं से भी जंगलों में आग लगने की सूचना नहीं है। वहीँ डीएफओ दीपक सिंह का कहना है कि बारिश के बाद जंगल के अधिकतर हिस्सों में आग बुझ गई है जो कि सबके लिए राहत की बात है।रानीखेत में बारिश के बाद मौसम और बी खुशगवार हो गया है।
read also
Forest Fire:रील बनाने के लिए जंगल में लगा दी आग,लोगों की मानसिकता खराब -डीजीपी
बारिश के बाद भी नहीं छंटा धुंआ
बारिश के बाद जंगलों की आग तो बुझ गई है और तापमान भी गिरा है,मगर इलाके में फैला धुआं अभी भी छंटने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्य शहर के आसपास और अन्य हिस्सों में अभी भी धुआँ धुआँ हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में नमी बढ़ने के बाद धुआं छंटेगा।
बागेश्वर में भी बारिश और ओले गिरे
बागेश्वर में बरसात और ओले गिरने से मौसम खुशगवार हो गया है। तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो गई है। जनपद मुख्यालय का बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, एक दिन पूर्व मंगलवार को ये अधिकतम 32 और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।बरसात होने से सबसे अधिक राहत की सांस वन विभाग ने ली है। वनों में लगी आग को अब शांत हो चुकी है।कपकोट में भारी वर्षा के कारण नदियों का जलस्तर अब बढ़ गया है। हरसीला, अनर्सा, हड़बाड़, पुरकोट, बाली घाट, रीमा, पचार के कई गांवों में कहीं कम कहीं ज्यादा ओलावृष्टि हुई है। कांडा और कौसानी क्षेत्र में भी बारिश से लोगों को सुहाने मौसम का आनंद मिल रहा है।