गंगा में बहा युवक, एसडीआरएफ व पुलिस की टीम तलाश में जुटी

ऋषिकेश :गंगा में बहा युवक, एसडीआरएफ व पुलिस की टीम तलाश में जुटी


कंपनी के टूर पर ऋषिकेश घूमने आए 35 लोगों लेकिन अब घर पहुंचेंगे केवल 34 लोग क्योंकि उनमें से एक युवक उस वक्त गंगा में बह गया जब सभी लोग गंगा में स्नान कर रहे थे।मेरठ का एक युवक गंगा में नहाते वक्त डूब गया, एसडीआरएफ व पुलिस की टीम तलाश में जुटी हुई है. एसडीआरएफ कविंद्र सजवान ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 600 बजे मेरठ से आए दो लोग शिवपुरी में गंगा में नहा रहे थे। मेरठ का यह युवक गंगा में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुट गई है। युवक के परिवार वालों को सूचित कर दिया है।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 6:00 बजे मेरठ से आए दो लोग शिवपुरी में गंगा में नहा रहे थे। अंकुर गोयल (40 वर्ष) पुत्र सुभाष चंद्र निवासी 504 ब्रह्मपुरी शारदा नगर मेरठ गंगा में नहाते वक्त तेज बहाव की चपेट में आ गया।
इस दौरान उसके साथ आए एक युवक अक्षय निवासी हमीरपुर हिमाचल जो गंगा किनारे खड़ा था ने अंकुर को बचाने की कोशिश की। मगर वह भी बहने लगा, जिसे वहां खड़े अन्य लोगों ने किसी तरह से नदी से बाहर निकाला।अंकुर गोयल का कुछ पता नहीं चल पाया।

कम्पनी के टूर पर ऋषिकेश आये थे लोग

मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बतया कि अंकुर गोयल अपनी कंपनी के 35 अन्य साथियों के साथ शुक्रवार को होटल ग्रैंड शिवा, शिवपुरी में रुके हुए थे। अंकुर के परिवार वालों को इस दुखद हादसे की सूचना दे दी गई है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम गंगा में बहे युवक की तलाश में जुटी है।