चार धाम यात्रा: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज परिवार समेत पहुंचे बाबा केदार, बद्रीनाथधाम

चार धाम यात्रा:उत्तराखंड के पर्यटन, सिंचाई और लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज पत्नी अमृता रावत पूर्व कैबिनेट मंत्री और परिवार सहित दोपहर बाद बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। मंदिर में विष्णु सहस्रनाम पूजा संपन्न की इसके बाद मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कैबिनेट मंत्री को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया, इससे पहले बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कैबिनेट मंत्री की हैलीपैड पर अगवानी की फूल मालाओं से स्वागत किया।बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कैबिनेट मंत्री आज प्रात: सपरिवार श्री केदारनाथ दर्शन को पहुंचे थे केदारनाथ दर्शन पूजा के पश्चात हैलीकाप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ पहुंच कर उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मास्टर प्लान के अंतर्गत हो रहे कार्यो का निरीक्षण किया। तीर्थ पुरोहितों को आश्वासन दिया कि उनके हितों की उपेक्षा नही की जायेगी। उन्होंने कहा है कि चार धाम तीर्थयात्रियों को सरल सुगम दर्शन हो तथा तीर्थयात्रियों को सुविधाएं मिले इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है उन्होंने रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट वार्ता की।

सतपाल महाराज ने चार धाम यात्रा यात्रियों के सुझावों को भी सुना

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने परिवार समेत भगवान केदारनाथ के दर्शन करके देश व प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना बाबा केदार से की। पर्यटन मंत्री ने केदारनाथ पुनर्निमाण कार्यों और केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दर्शन करने आए तीर्थयात्रियों के सुझावों को भी सुना।

सतपाल महाराज ने बद्रीनाथ धाम का भी जायजा लिया

हैलीपैड पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) केदार सभा ने उनका स्वागत किया।बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने मीडिया को सतपाल महाराज के यात्रा विवरण की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में दर्शन के बाद कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद, रूद्राक्ष माला भेंट की।केदारनाथ दर्शन के पश्चात कैबिनेट मंत्री दोपहर में बदरीनाथ धाम दर्शन को भी महराज परिवार के साथ जाएंगे केदारनाथ में इस अवसर पर बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, पुजारी शिवशंकर लिंग, धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैडाणी,स्वयंबर सेमवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, प्रकाश पुरोहित, कुलदीप धर्म्वाण, प्रबल चौहान सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।