रोबोट करेगा ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी
मैक्स हॉस्पिटल: उत्तराखंड और देहरादून का मैक्स हॉस्पिटल राज्य का पहला ऐसा अस्पताल बन गया है जहां पर अब ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी रोबोट के माध्यम से की जाएगी, जिसकी जानकारी चिकित्सकों ने मीडिया को दी। मैक्स के आर्थोपेडिक सर्जनों ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने एक नई सर्जिकल रोबोट प्रणाली की शुरुआत की है, जोकि खासतौर से ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए डिज़ाइन की गई है। इस नई तकनीक के साथ मैक्स हॉस्पिटल देहरादून का पहला ऐसा अस्पताल बन गया है जहां रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की शुरुआत की जा रही है। डॉक्टर ने इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ये माको सर्जिकल रोबोट सर्जन को अधिक सटीकता और बेहतर योजना बनाने की स सहायता और सुविधा देता है जिससे मरीजों को हाई क्वालिटी की सर्जरी की जाती है जिसमें कि किसी भी तरह की चूक की बिल्कुल संभावना नहीं है ।
also read
मेंटल हैरेसमेंट भी:औरतों के प्रति सबसे बड़ा अपराध
मैक्स हॉस्पिटल की ये नई तकनीक मरीजों के इलाज में क्रांतिकारी कदम
मैक्स अस्पताल के यूनिट हेड और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट-ऑपरेशंस, डॉ. संदीप सिंह तंवर ने बताया कि ये नई तकनीक मरीजों के इलाज में एक क्रांतिकारी कदम है, जो बेहतर परिणाम और तेजी से स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित करता है। आमतौर पर ज्वाइंट रिप्लेसमेंट प्रक्रियाओं की तुलना में ये रोबोटिक तकनीक कम चीरे, अधिक सटीकता और तेज रिकवरी समय प्रदान करती है जिसमें कि मरीज के घाव जल्दी भरते हैं और उन्हें शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ मिल जाता है। इससे जटिल ज्वाइंट समस्याओं से पीड़ित मरीजों के इलाज में सुधार होता है और सर्जरी का सक्सेस रेट बढ़ता है। जानकारों के मुताबिक हड्डी रोगों की सर्जरी में देहरादून में ही नहीं बल्कि देश में मैक्स का यह एक बड़ा कदम है जिससे कि आने वाले दिनों में अगल-बगल के पहाड़ी क्षेत्रों और राज्यों के लिए ये तकनीक काफी सफल और लाभकारी सिद्ध होने वाली है।