बदरीनाथ-केदारनाथ हैली सेवा: जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेली काॅप्टर ने भरी उड़ान, 20 श्रद्धालु हुए रवाना

बदरीनाथ-केदारनाथ हैली सेवा के लिए जौलीग्रांट हेलीपैड हेली काॅप्टर उड़ान भर रहें हैं एक फेरे में 20 श्रद्धालु यात्री ही रवाना हो रहे हैं।पिछले कई दिनों से माैसम खराब होने के कारण हेली काॅप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे थे।

बद्रीनाथ-केदारनाथ हैली सेवा एक बार में बीस यात्री हुए सवार

माैसम साफ होने पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रुद्राक्ष एविएशन के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने आज 20 यात्रियों को लेकर बदरीनाथ-केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी थी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर करीब चार दिन बाद मौसम साफ हुआ है। यहां सुबह से ही मौसम ठीक था धूप खिली हुई नज़र आ रही थी।

Read also

भगवान के सामने क्यों झुका अंबानी परिवार, पहुंचा लालबाग राजा के दरबार

एअर कंट्रोलर ट्रैफिक के मुताबिक मौसम साफ रहने पर ही जौलीग्रांट हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर दो फेरे लगाएगा और एक फेरे में केवल 20 श्रद्धालुओं को ही दर्शन कराए जाएंगे इसके साथ ही दूसरे फेरे में श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम की सुविधा दी जा रही है।