Income Tax ED Raid: देहरादून में कांग्रेस नेता प्रापर्टी कारोबारी रवींद्र जैन से करोड़ों की संपत्ति और कागजात बरामद

Income Tax ED Raid :राधानी देहरादून के चमन विहार इलाके में मंगलवार सुबह सनसनी मच गई जब कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की। तकरीबन 18- 20 गाड़ियों के काफिले के साथ सीआईएसएफ के हथियारबंद दस्ते की सुरक्षा में जांच टीमों ने एक साथ राजीव जैन और उनके करीबियों के ठिकानों पर सघन छापेमारी शुरू कर दी, तब तक इलाके के लोगो के बीच असमंजस और रहस्य की बातें होती रहीं।

Image source – internet

ख़बर के मुताबिक, ये कार्रवाई मंगलवार सुबह तकरीबन 4 बजे से शुरू हुई और राजीव जैन के घर के साथ ही उनके भाई, बहन और अन्य रिश्तेदारों के पांच-छह घरों को खंगाला गया। डालनवाला के बिल्डर मानस लुंबा के आवास और कार्यालय पर भी अधिकारियों ने छापा मारा ।

Income Tax ED Raid छापे के दौरान पड़ोसी के घर फेंका गया बैग

जब अधिकारी राजीव के घर जांच कर रहे थे तभी चौंकाने वाली बात सामने आई, तभी राजीव जैन ने आयकर विभाग के अधिकारियों से बचने के लिए एक भरा हुआ बैग अपने पड़ोसी के घर की छत पर फेंक दिया मगर ये बात घर में लगे सीसीटीवी फुटेज कैद हो गयी और अधिकारियों ने बैग बरामद कर लिया।

Image source – internet

संपत्तियों के दस्तावेज बरामद


अधिकारियों ने अब तक की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नकदी, आभूषण और करोड़ों की जमीन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। हालांकि, इन बरामद सामग्रियों की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि राजीव जैन और मानस लुंबा ने बड़े पैमाने पर प्रॉपर्टी में निवेश किया है और उनका कारोबार उत्तराखंड के बाहर भी फैला हुआ है।

दिल्ली तक हुयी छापेमारी
ईडी की टीम ने देहरादून के अलावा दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी राजीव जैन और मानस लुंबा के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। देहरादून में ऋषभ विहार स्थित राजीव जैन के घर, उनकी बहन के माजरा स्थित शोरूम और अन्य ठिकानों पर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम दो ट्रॉली बैग राजीव जैन के घर से अंदर ले गई और पड़ोस से भी एक बड़ा थैला बरामद किया गया।

राजीव जैन को हरीश रावत का करीबी माना जाता है
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से राजीव जैन की करीब बताई गई है । कहा जा रहा है कि ये पहली बार नहीं है जब राजीव जैन जांच एजेंसियों के रडार पर आए हैं। इससे पहले भी, वर्ष 2017-18 में इनकम टैक्स विभाग ने उनके ठिकानों पर छापा मारा था।

जांच जारी है
माना जा रहा है कि राजीव जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी बन सकता है। ईडी और आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजों की गहन जांच में जुटी हुई हैं और आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही हैं। छापेमारी को पूरी तरह अति गोपनीय रखते हुए अधिकारियों ने सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया था।

ये मामला उत्तराखंड में बड़े प्रॉपर्टी कारोबारियों की संदिग्ध वित्तीय लेनदेन को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है। जांच एजेंसियों की कार्रवाई अभी तक जारी है । बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में बड़ी जानकारी सामने आने की संभावना है।