WILD ANIMALS ATTACK : बीते 48 घंटे में उत्तराखंड में हिंसक जानवरों ने छह लोगों की जान ले ली है। रामनगर में बाघ ने तीन लोगों को उतारा मौत के घाट वहीं पर हाथी ने भी लोगों को सुलझा मौत की नींद।
देवभूमि में हिंसक जानवरों का आतंक हमने का नाम नहीं ले रहा है इंसानों और जानवरों के बीच संघर्ष लगातार जारी है। नीति 48 घंटे में जानवरों के हमले में कई लोगों की जान चली गई है इसके साथ ही जानवरों को भी आतंकित और परेशान देखा जा रहा है। रामनगर देहरादून हरिद्वार और बागेश्वर में जंगली जानवरों और इंसानों के आपस में संघर्ष की खबरें सामने आ रही हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि सर्दी के दिनों में जंगल में छोटे जानवर जिनको बड़े जानवर मांसाहार करते थे वो बाहर नहीं निकल रहे हैं और जानवर भूख के कारण इंसानों को अपनाने वाला बना रहे हैं।
WILD ANIMALS ATTACK रामनगर में बाघ का शिकार हुई महिला
नैनीताल में लकड़ी लेने गई महिला जब घर नहीं रोटी तो लोगों ने उसको जब आसपास खोजा तो उसके शरीर के टुकड़े खून में लथपथ मिले समझा जा रहा है कि उसे किसी जंगली जानवर ने अपना शिकार बना लिया है ।
रुड़की में हाथी ने पटक पटक मारा
खबरों के अनुसार रुड़की में 55 साल के एक व्यक्ति सोमपाल सिंह को अस्पताल से लौटते हुए हाथी ने पटक पटक कर मार डाला।
दो लोगों को देहरादून में हाथी ने उतारा मौत के घाट
राजधानी देहरादून की दूरी वाला में घास लेने गए पति-पत्नी राजेंद्र पवार और सुशीला देवी को हाथी ने मौत के घाट उतारा।
टाइगर का शव चंपावत में मिला
चंपावत में एक टाइगर का शव मिलने से वन विभाग काफी परेशान है 9 जनवरी के दिन इस टाइगर का शो बरामद हुआ है टाइगर पर चोट के निशान है जिससे यह पता चलता है किसी दूसरे जानवर से टाइगर की भिड़ंत हुई और आपसी संघर्ष में यह मारा गया।
वन्य जीव विशेषज्ञों के अनुसार एक तो जाड़े में भोजन की कमी जानवरों को हिंसक बना रही है दूसरा कारण यू भी है की जंगल में जानवरों की संख्या आवश्यकता से अधिक हो रही है जिसके कारण बूढ़े हाथियों और अन्य जानवरों को आपस में संघर्ष के कारण बस्ती की तरफ निकलना पड़ता है जिससे वो अपने चारे की तलाश में हिंसक हो जाते हैं। वन विभाग अपनी कोशिशें से लगातार इंसानों और वन्य जीव के संघर्ष को कम करने का प्रयास कर रहा है।
photo -google