Bigg Boss 18 winner बिग बॉस 18 सीजन के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे दो लास्ट विनर करण मेहरा और विवयन देशना में कांटे की लड़ाई थी लेकिन आखिरकार वही हुआ जो जनता और जनार्दन को मंजूर था सलमान खान ने दोनों का हाथ उठाते हुए असमंजस बनाए रखा लेकिन आखिरी क्षणों में करण मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बने और वो 50 लाख की ट्रॉफी का हकदार बने
बिग बॉस ग्रैंड फिनाले का प्रमुख आकर्षण रहे सलमान खान के गहरे दोस्त आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान जिनकी आने वाली फिल्म लवयापा है। सालों बाद किसी स्टेज और टेलीविजन स्क्रीन पर सलमान खान और आमिर खान दोनों मस्ती करते हुए दिखाई दिए ।
सलमान ने मजाक करते हुए कहा कि 59 की उम्र में भी वह कई ऐसी गलतियां कर देते हैं कि जिनको देखकर उनके माता-पिता उनको यह बताते हैं कि टीवी पर या फिल्म में उन्होंने कौन सी गलती की थी इसलिए वह किसी भी शो पर अपने परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं लाते हैं।
ग्रैंड फिनाले का यह शो काफी एंटरटेनिंग रहा इस शो में सारे कंटेस्टेंट के माता-पिता और परिवार को बुलाया गया था जिन्होंने लाइव इस ग्रैंड फिनाले का शो देखा।