State press club Uttrakhand: CM धामी ने अध्यक्ष विश्वजीत नेगी, बसंत निगम को महामंत्री बनाए जाने पर दी शुभकामनाएं

संजय पांडेय

State press club Uttrakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के चुनाव में विश्वजीत नेगी को पुनः अध्यक्ष व बसंत निगम को महामंत्री चुने जाने पर शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि स्टेट प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्य पत्रकारों के हितों का ध्यान रखते हुए आदर्श पत्रकारिता को बढ़ावा देने में प्रयासरत रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया सरकार की योजनाओं और नीतियों को आम जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाती है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि स्टेट प्रेस क्लब सरकार की योजनाओं और नीतियों को नियमित रूप से आम जन तक पहुंचाने का कार्य करने में सहयोगी बनेगा।

State press club Uttrakhand सूचना महानिदेशक बंशीधर ने भी नवनिर्वाचित सदस्यों को दी बधाई

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखण्ड के नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।