चौराहे पर खड़े अखिलेश यादव

अखिलेश ने प्रदेश कार्यकारिणी को किया भंग

Peeyoosh Mayank

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अखिलेश यादव ने प्रदेश कार्यकारिणी के सारे प्रकोष्ठ भंग कर दिए हैं, यह जानकारी प्रवक्ता राजेंद्र यादव की तरफ से समाजवादी पार्टी के फेसबुक पेज पर भी चस्पा की गई है। इस कार्रवाई के पीछे लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली करारी शिकस्त से जोड़कर देखा जा रहा है, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है! समाजवादी पार्टी के प्रादेशिक संगठन को भंग करने की खबर आते ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता, राकेश त्रिपाठी ने कहा कि “यह समाजवादी पार्टी का आंतरिक मामला है लेकिन, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने अभी तक सिर्फ हार ही देखी है ,इसलिए उन्हें भी इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए, वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर अखिलेश यादव के ऊपर तंज कसा है ,और कहा कि” प्रदेश को सुशासन चाहिए था “ना कि कुशासन! इसलिए जनता ने अखिलेश यादव को पूरी तरह से नकार दिया!