विशाल रमेश
गज़ब हो गया: इस भैंस की तारीफ पूरा गांव कर रहा है। कहते हैं कि जानवर बेजुबान होते हैं लेकिन यही जानवर कुछ ऐसा कर जाते हैं कि इतिहास बन जाता है। जब भैंस ने चोर पकड़ा तब लोग हैरत में पड़ गए आज इस भैंस की तारीफ पूरा गांव ही नहीं बल्कि पूरा शहर कर रहा है।
गज़ब हो गया लखीमपुर में
दरसल लखीमपुर के ईसानगर गांव में रात में एक चोर चोरी करने के इरादे से मुसीर के घर में चुपके से घुस गया था घर के सारे लोग गहरी नींद में सो रहे थे। चोर ने पहले तो घर में रखे हुए सामान पर हाथ साफ करना चाह लेकिन फिर उसने सोचा क्यों ना मैं दरवाजे पर बंधी भैंस को खोल कर लेकर चलता बनूं , बस यहीं पर चोर से भूल हो गई उसे क्या पता था वह जिस भैंस को चुराने जा रहा है वही भैंस उसको सलाखों के पीछे पहुंचा देगी।
चोर जैसे ही भैंस को खोलकर रात के अंधेरे में ले जाने लगा तभी समझदार भैंस ने मौके को भांप लिया। भैंस ने बड़ी चालाकी से चोर को पकड़ने का उपाय निकाला भैंस ने चोर के हाथ में पकड़ी हुई रस्सी को उलटी दिशा में छलांग मार कर पहले तो कर को बुरी तरह से बांध दिया फिर उसके बाद चोर को गली से खींचते हुए वापस अपने घर के खूंटे पर ले गई और घर पहुंचने पर भैंस ने जोर-जोर से आवाज लगाकर सभी को जगा दिया।
भैंस को सम्मानित किया गया
जब मालिक मुसीर ने भैंस को इस तरह से चिल्लाते सुना तो वह बाहर निकाल कर आए मुसीर ने देखा कि भैंस के पैरों के पास चोर बंधा हुआ पड़ा है। भैंस के इस कारनामे को देखने के लिए रात में ही काफी भीड़ जुट गई ।चोर भी काफी घायल हो चुका था जिसे पकड़ कर गांव वालों ने पुलिस को सौंप दिया है चोर का इलाज करने के बाद उसको सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। इस भैंस की तारीफ पुलिस महकमें के साथ ही पूरा गांव कर रहा है। गांव के प्रधान सहित गांव के सभी लोगों ने भैंस को गुड़ चना खिलाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया।
Photo-Social media creation