गोरखपुर पुलिस अब पुलिसिंग को लेकर नए प्रयोग करने जा रही हैं, समाज को जागरूक करने के लिए गुड़गांव की एक कंपनी से इस मुद्दे पर बात हो चुकी है। समाज को मस्ती और आनंद के साथ जागरूकता राह दिखाने वाला अपनी तरह का यह अनूठा प्रयोग पहले भी भारत के गुड़गांव जैसे कई शहरों में होता आ रहा है इस बात की जानकारी ए डी जी जोन अखिल कुमार ने प्रेस वार्ता में बताई । राहगीरी नाम के इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य आम जन में पुलिस की बहु आयामी दृष्टिकोण का प्रचार और प्रसार करना है जिससे उसकी सकरात्मक छवि का प्रभाव समाज के हर वर्ग पर पड़े। फन डे के तौर पर प्रत्येक रविवार को यह उत्सव मनाया जाएगा दिल्ली और हरियाणा समेत कई शहरों में ऐसे कार्यक्रम सुचारू रूप से चलाए जा रहे हैं । राहगीरी में भारतीय संस्कृति के बिभिन्न आयामो की एक झलक होगी जिससे युवा पीढ़ी के साथ साथ बुजुर्गो महिलाओं और बच्चों को नौकायान विहार के माध्यम से मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। समाज मे जो भी बुराइयां फैली हुई हैं और समाज का जो भी नैतिक पतन हुआ हैं उसी सन्दर्भ में गोरखपुर पुलिस समाज में सौहार्द कैसे बढ़े इस पर पुलिस बेहतर रोडमैप तैयार कर चुकी हैं इसके साथ ही यातायत नियमोँ के पालन से लोगों की बहुमूल्य जान कैसे बचाई जा सकती हैं ऐसे तमाम समाजिक पारिवारिक मुद्दों को गोरखपुर पुलिस राहगीरी नाम के फन डे में शामिल कर रही है।