CMधामी विजन2030पर जागरूकता कार्यक्रमआयोजित

देहरादून,प्रदेश के नियोजन विभाग, सीपीपीजीजी व अर्थ एवं शिक्षा विभाग के निर्देशन में, देहरादून जिले के, डोईवाला स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, सतत विकास लक्ष्यों हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये कार्यक्रम जिले के सभी, छह विकासखंडों में संचालित किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित 17 विकास लक्ष्यों को 2030 तक पूरा किया जाना है।

इन लक्ष्यों में, गरीबी हटाना, भुखमरी की समाप्ति, स्वच्छ जल एवं स्वच्छता, अच्छा स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, पर्यावरण, शांति एवं न्याय ,आदि शामिल हैं। इसके लिए, मुख्यमंत्री ने विजन 2030 लॉन्च किया है। कार्यक्रम में ,भाषण प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।