Bahraich bhediya attack:आदमखोर भेड़िया पकड़ में नहीं आ रहे हैं तो गोली मारो- सीएम योगी
उत्तरप्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के आतंक से लोगों का बुरा हाल है

Bahraich bhediya attack:आदमखोर भेड़िया पकड़ में नहीं आ रहे हैं तो गोली मारो- सीएम योगी

यूपी के बहराइच जिले के आसपास के गांवों में जिस तरह से भेड़ियों का आतंक फैला हुआ है इसको देखकर लगता है कि इससे निपटने के लिए राज्य सरकार के आला अफसर भेड़ियों को पकड़ने में जी जान से लगे हुए हैं। राज्य सरकार ने इन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन भेड़िया शुरू किया है। लेकिन सरकार को उतनी सफलता अभी तक नहीं मिली, जितनी मिलनी चाहिए। अभी तक भेड़िया 10 लोगों को मार चुका है। ऐसे में योगी सरकार ने अब एक बड़ा आदेश दिया है।

Bahraich bhediya attack:उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला इस वक्त देश और विदेश में वीडियो के आतंक के कारण सुर्खियां बना हुआ है जनपद के करीब 35 से 40 गांव के लोग पिछले ढाई महीने से वीडियो के आतंक के साए में अपने दिन और रात गुजारे हैं प्रत्येक गांव वालों को लगता है ना जाने कब उनके बच्चे और वह खुद वीडियो का निवाला ना बन जाए इसलिए अब दिन रात यह गांव वाले ना चैन से सो पा रहे हैं न जग का रहे हैं हालांकि अब उनके गांव के बाहर वन विभाग और पुलिस की टीम भेड़ियों को पकड़ने में लगी हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आला अफसर को बहराइच में तैनात कर दिया है लेकिन अभी भी ग्रामीणों के दिलों के अंदर से भेड़ियों का डर बाहर नहीं निकल पा रहा है यहां पर किसी न किसी तरीके से रोजाना कोई ना कोई मासूम बच्चा भेड़ियों का आहार बन रहा है ,इन सब के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को आदेश दे दिया है कि अगर वो भेड़ियों को नहीं पकड़ पाते हैं तो उन्हें गोली मार दें।

खबरों के अनुसार बहराइच में अभी तक भेड़िए 10 लोगों को मार चुके हैं। आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑपरेशन भेड़िया शुरू किया है लेकिन अभी तक गांव में दहशत कम नहीं हो पाई है गांव में बड़ी संख्या में वन विभाग की 25 टीमें पुलिस फोर्स मौजूद है।देखने वाली बात ये है कि ना जाने कब इस आफत से राहत मिलेगी गांव वालों को हर हर पल अब यही बात सता रही है।