बांग्लादेशीअधिकारियों ने सुशासन प्रशिक्षण लिया

राष्ट्रीय सुशासन केंद्र भारत सरकार के मसूरी कैंपस द्वारा 2 सप्ताह के लिए क्षमता वर्धन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज 40 बांग्लादेशी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम देहरादून पहुंची। यहां आई.टी पार्क स्थित टीम ने देहरादून स्मार्ट सिटी निर्माण के हर पहलू को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से समझा और सराहा। क्षमता वर्धन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र मसूरी के प्रोफेसर डॉक्टर भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि भारत और बांग्लादेश की सरकार के बीच हुए एमओयू के तहत ये प्रशासनिक अधिकारी भारत आए हैं ताकि वह भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से रूबरू होकर अपने देश वासियों संग इन अनुभवों को साझा कर सकें।