लखनऊ,कृष्णा नगर पुलिस ने शनिवार को सिंडीकेट बैंक से करोड़ों रुपए की हेरा-फेरी करने के मामले में फरार दो लोगों को मुखबिर की सूचना पर गिरफतार किया है। पकड़े गए दो शातिरों के खिलाफ पुलिस ने थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है ।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी में सिंडीकेट बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा ही लाखों रुपए की बैंक से हेरा फेरी करने के मामले में वांक्षित दो आरोपियों को शनिवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय मुकेश कुमार पुत्र श्री राम प्यार निवासी पिपरा भानमती थाना सलेमपुर जिला देवरिया व वर्तमान पता एम एस -99 कृष्णा लोक कालोनी थाना मड़ियांव व दूसरे अभियुक्त का नाम सुनील कुमार पुत्र जगत नारायण श्रीवास्तव निवासी प्रेम नगर गढ़ी कनौरा थाना आलमबाग है। पकड़े गए आरोपियों को थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
कृष्णा नगर पुलिस के मुताबिक सिंडिकेट बैंक एलडीए कालोनी कानपुर रोड बैंक शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार सहित कई लोगों को बैंक से लाखों रुपए की हेरा-फेरी करने के मामले में जेल भेजा जा चुका है। मामले में संलिप्त और लोगों की तलाश जारी है।