बीयर के साठ रुपए वसूले जा रहे थे ज़्यादा,हुआ चालान

देहरादून, देहरादून के जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार को कई दिनों से मसूरी सहित देहरादून की बियर की दुकानों पर ओवर ओवर रेटिंग करके ज्यादा पैसे वसूलने की खबरें मिल रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने आबकारी विभाग को सख्त निर्देश दिये।

आबकारी विभाग के अवलोकन करने पर मसूरी अवस्थित दुकान पर बियर की ओवर रेटिंग का मामला पकड़ा गया जिसमें ₹160 की बोतल के ₹240 वसूले जा रहे थे। विभाग ने पाया कि शराब की दुकान पर आबकारी विभाग के ना तो निर्देश थे ना ही आबकारी निरीक्षक का नंबर चिपका पाया गया साथ ही रेट लिस्ट और बिलिंग मशीन भी नदारद थी इन कमियों के चलते आबकारी विभाग ने इस बीयर की दुकान का ₹60हज़ार का चालान किया उक्त दुकानदार को देते हुए जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करने को कहा गया और दोबारा इस तरह की गलती होने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।