उत्तराखंड के सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वतंत्रता दिवस में लाल किले पर जाने का मौका मिला

देहरादून,उत्तराखंड के विभिन्न केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी इस साल 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले में विशेष अतिथि के रूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह के साक्षी बनेंगे। जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, अमृत सरोवर योजना जैसे विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों से संबंधित लगभग 1 हजार 700 लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित किया गया है। उत्तराखंड से जल जीवन मिशन, किसान उत्पादक संगठन, अमृत सरोवर योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित हैं। आमंत्रित लोगों का कहना है कि नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में भाग लेना एक सुनहरा अवसर है। उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी के झाला गांव के किसान उत्पादन संगठन के लाभार्थी भारत सिंह रौतेला निमंत्रण मिलने के बाद गर्व महसूस कर रहे हैं।