चार धाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर इंतजाम

उत्तरकाशी, चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के इंतजाम किए हैं। चार धाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर इंतजाम होने से यात्रियों में उत्साह और संतोष है। स्वास्थ्य जांच शिविरों के अलावा जगह जगह पर बुनियादी चिकित्सीय सुविधाओं के साथ ही एंबुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता है।

चारधाम यात्रा स्वास्थ्य बुलेटिन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी पवार ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री चारधाम में तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य की देखभाल हेतु निरंतर स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। बुधवार को श्री यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर 2696 लोगों की स्क्रीनिंग, 229 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं 02 व्यक्तियों को चिकित्सक की सलाह पर वापस भेजा गया। इसी प्रकार श्री गंगोत्री यात्रा मार्ग पर 2888 लोगों की स्क्रीनिंग, 126 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी एस पंवार द्वारा जानकारी दी गई कि दोनों यात्रा धामों के मुख्य पड़ाव पर स्वास्थ्य विभाग की 01 कार्डियेक एम्बुलेंस सहित 16 एम्बुलेंस एवं 108 की 14 एम्बुलेंस तैनात हैं जिनमें से 05 एम्बुलेंस ए0एल0एस0 (एडवांस लाइफ सपोर्ट) की हैं। साथ ही यमुनोत्री पैदल मार्ग पर जिन यात्रियों को सांस लेने में परेशानी आ रही ही उन्हें एफ.एम.आर.द्वारा तत्काल ऑक्सीजन दी जा रही है।