पीयूष मयंक
नेपाल में हुए प्लेन हादसे ने पूरे विश्व के सभी यात्रियों का ध्यान अपनी और इसलिए खींचा है, कि इस एयरलाइंस से यात्रा करने वाले तकरीबन 350 लोग अपनी जान गवा चुके हैं! नेपाल का यह खूनी एयरलाइंस सन 2000 से 2022 तक यात्रियों के लिए किसी काल से कम नहीं रहा है, रविवार को हादसे के समय येति एयरलाइंस की को पायलट अंजू खातीवाड़ा विमान को उड़ा रही थी इनके पति भी इसी एयरलाइंस की सेवा करते हुए 2006 में दुर्घटना में मारे गए थे! पति दीपक पोखरेल की मौत के बाद मिलने वाली बीमा सहायता राशि को लेकर अंजू ने विमानन कंपनी में ट्रेनिंग ली थी ईश्वर का विधान देखिए कि दोनों पति पत्नी एक ही एयरलाइंस में काम करते हुए अपनी जान गवा चुके हैं ! येति एयरलाइंस का यह काला पक्ष शायद ही किसी यात्री को पता हो ,नेपाल में दुनिया की आठ बड़ी पर्वतीय चोटियां हैं जिसके कारण भी विमान हादसे हुए हैं!
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ने विमान हादसों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी है बीते वर्ष 30 मई को भी तारा एयरलाइंस का विमान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था तारा एयरलाइंस और यति एयरलाइंस दोनों एक ही ग्रुप के एयरलाइंस हैं, जिसमें सवार सभी 22 लोग मारे गए थे ,यति ने अब तक 350 लोगों को काल के गर्त में असमय ही पहुंचा चुका है! हादसे के शिकार लोगों के परिवार वालों में यति एयरलाइंस को लेकर जो खौफ और दहशत है ,उसकी अमिट छाप अभी भी उनके जनमानस पर जस की तस बनी हुई है.
परिवार वालों के सपने ,उम्मीदें ,सुनहरा भविष्य, खुशहाल परिवार और तरक्की के सारे रास्तों को मात्र कुछ घंटों की उड़ान ने सदा के लिए उनसे छीन लिए हैं! विमान हादसों में मारे गए लोगों के लिए येति एयरलाइंस किसी खलनायक से कम नहीं है उसकी छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेथ एयरलाइंस की बन गई है !नेपाल सरकार को तकनीकी दृष्टि से बहुत कठोर कदम उठाने पड़ेंगे, नहीं तो इसके लिए नेपाल सरकार को अंतरराष्ट्रीय बिरादरी का विरोध झेलना पड़ सकता है!