सबसे बड़ा सवाल : कांग्रेस में सत्ता की भूख नहीं बची - हरीश रावत
करो या मरो के मंत्र से काम करना होगा

सबसे बड़ा सवाल:कांग्रेस में सत्ता की भूख नहीं बची – हरीश रावत

सबसे बड़ा सवाल: कांग्रेस के दिग्गज वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने ए एन आई को इंटरव्यू देते हुए कहा है कि मौजूदा कांग्रेस पार्टी में सत्ता की भूख अब नहीं बची है, कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बनिस्बत सुस्त पड़ गए हैं और इसी कारण गांव गली मोहल्लों से भी कांग्रेस पार्टी गायब हो रही है रावत का मानना है कि सबसे बड़ा सवाल हमें प्रत्येक स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए मैदान में उतरना होगा जैसा कि विपक्षी भाजपा कर रही है। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कांग्रेस की जगह और उसका तौर तरीका अपना कर कांग्रेस को बेदम कर दिया है। रावत ने कहा कि जब तक हम भाजपा को उनकी गद्दी से उतार नहीं देते हैं तब तक हम गांव मोहल्ले और गली के नेता नहीं कहलायेंगे।

Read Also

ड्रोन से निगरानी:लोकसभा चुनाव में दुर्गम क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी

करो या मरो के मंत्र से काम करना होगा

हरीश रावत ने इस इंटरव्यू में कहा कि हमें करो या मरो की भावना से तैयारी करनी होगी और तभी हम बीजेपी का मुकाबला कर पाएंगे इस समय पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हर तरीके से पार्टी के साथ चलना होगा रावत ने कहा कि बीजेपी के पास सत्ता और बाहुबल की ताकत के साथ धन शक्ति भी है जिसे हमें समझते हुए आगे बढ़ना होगा। रावत ने कहा कि इस बार कांग्रेस पौड़ी सीट पर सबसे अधिक मजबूत है और उसके साथ ही हरिद्वार की सीट भी कांग्रेस को जरुर मिलेगी, इस बार कांग्रेस 2009 का पुराना इतिहास दोहराएगी , हरीश ने उम्मीद जताते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास एक बड़ा अवसर इस लोकसभा चुनाव में आया है जिसका हमें लाभ उठाना होगा।

*सबसे बड़ा सवाल ये है कि हरीश रावत का ये बयान तब आया है जबकि उत्तराखंड कांग्रेस के कई नेता पाला बदलकर बीजेपी का झंडा थाम चुके हैं।हरीश के इस बयान के कुछ तो सियासी मायने हैं…