Biporjoy Cyclone:बिपरजाॅय तूफान क्या है जानिए

MANISH CHANDRA

बिपरजाॅय तूफान क्या है जानिए इसको समझने के लिए पिछले कई दिनों से लोग इंटरनेट खंगाल रहे हैं।
तो आपको हम बता दें कि बिपरजाॅय एक बंगाली शब्द है जो बांग्लादेश ने दिया था और विश्र्व मौसम विज्ञान की रिपोर्ट के मुताबिक विश्र्व मौसम विज्ञान संगठन के सदस्य देशों ने इस बिपरजाॅय नामकरण को मान्यता दी। सभी लोग जानिए कि चक्रवातों के नाम का निर्धारण क्षेत्रीय नियमो के आधार पर ही रखा जाता है।

Biporjoy Cyclone: Know what is Biporjoy Cyclone
बिपरजाॅय तूफान से समुद्र में उठती लहरें

बिपरजाॅय का मतलब

बिपरजाॅय का शाब्दिक मायने या मतलब आपदा है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार समुद्री क्षेत्र में एक डीप डिप्रेशन के चक्रवाती तूफान के प्रकार पर बिपरजाॅय का नाम रखा गया।उत्तरी भारतीय महासागर और बंगाल की खाड़ी सहित सभी तरह के चक्रवातों के समूह को अपने आपमें समेट कर बनता है।

Biporjoy Cyclone: Know what is Biporjoy Cyclone
सबसे ज्यादा प्रभाव गुजरात में देखा जा रहा है

भारत सरकार पूरी तरह तैयार

समुद्री तटीय क्षेत्रों को इस तूफान से खतरा है भारत के कई राज्यों पर इसका असर देखा जा रहा है फिलहाल ये तूफान बहुत अधिक शक्तिशाली है जो भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।
बिपरजाॅय को लेकर अलर्ट जारी है इसका सबसे ज्यादा प्रभाव गुजरात में देखा जा रहा है।आपदा राहत टीमें पूरी तरह तैयार हैं सरकार पहले से ही तैयार है तभी तो 15 तारीख को शाम छह बजे तक 110 km की रफ्तार से आने वाले तूफान से गुजरात में अभी तक किसी भी जानोमाल का नुक़सान नहीं हुआ है सिवाय कुछ पेड़ और बिजली के खम्भे उखड़ गये हैं NDRFकी टीमों ने तटवर्तीय लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। बिपरजाॅय के ताजा हालातों पर भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्रा ने कहा है कि सौराष्ट्र और कच्छ के तटवर्ती इलाक़ों में बिपरजाॅय तूफ़ान का लैंडफॉल शुरू हो चुका है. और ये प्रक्रिया आधी रात तक जारी रहने का अनुमान है।।राजकोट, द्वारका और जामनगर, मोर्बी कई ज़िलों में तेज बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं.

PHOTO -SOCIAL MEDIA

Chandra.manish12@gmail.com