बोकाड़िया अब उत्तराखंड की बजाए U.P. में खोलेंगे फिल्म स्टूडियो

mbi Bureau

फिल्म निर्देशक के सी बोकाड़िया फिल्म स्टूडियो का प्रस्ताव लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल चुके हैं इन दिनों लखनऊ में द सिग्नेचर की शूटिंग चल रही है इस फिल्म के मुख्य नायक अनुपम खेर नीना गुप्ता और अन्नू कपूर जैसे नामी-गिरामी फिल्म कलाकार इस फिल्म में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे के सी बोकाड़िया किसी पहचान के मोहताज नहीं है इनकी चर्चित फिल्मों में प्यार झुकता नहीं ,तेरी मेहरबानियां रही हैं जिसने समाज को नई दिशा और एक अलग तरह के मनोरंजन उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी के सी बोकाडिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष फिल्म स्टूडियो का प्रस्ताव लेकर उनसे मिले थे मुख्यमंत्री ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए फिल्म स्टूडियो बनाने की अनुमति भी दे डाली लेकिन के सी बोकाड़िया को उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश क्यों आना पड़ा।

मीडिया बॉक्स को सूत्रों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्मों स्टूडियो का प्रस्ताव स्वीकार ही नहीं बल्कि स्टूडियो के लिए जमीन देने का प्रस्ताव भी केसी बोकाड़िया को दे दिया था यह घटनाक्रम पिछले साल दिसंबर में 2021 में देहरादून में हुआ था लेकिन किन कारणों से के सी बोकाड़िया को उत्तर प्रदेश में आकर फिल्म स्टूडियो का निर्माण करना पड़ रहा है यह तथ्य समझ से परे है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और फिल्म निर्देशक के सी बोकाड़िया के बीच बात क्यों नहीं बन पाई इसका माकूल जवाब के सी बोकाड़िया ही दे सकते हैं।