कोटद्वार कोटद्वार का शिवा यूं तो आम बच्चों की तरह ही है लेकिन इसकी कला और जज्बे को आज कोटद्वार के साथ ही बाहर के लोग भी सलाम कर रहे हैं जहां पर लोग गरीबी और मुफलिसी से तंग आकर हाथ में कटोरा थाम कर भीख मांगते हैं वहीं पर इस बच्चे ने अपने स्वाभिमान को जिंदा रखते हुए बल्कि अपने आप में एक कला को विकसित कर गले में ढोलक टांग कर अपने अंदाज में खूबसूरत आवाज में भोले भक्ति का भजन गाकर पैसे कमाने का जुगाड़ कर डाला है यह सामाजिक विडंबना ही है कि ऐसे टैलेंट को हम बस स्टेशन पर लोगों से गाना गाकर चंद सिक्के जुटाने वाली तस्वीरें देखते हैं
उत्तराखंड की एक वेबसाइट यूके वाणी का कहना है कि उत्तराखंड के कोटद्वार के इस बच्चे को भी वायरल कर दो, भीख मांगने हर बस में चढ़ता है और फिर गढ़वाली गाने गाकर दिल छू लेता है…सोचिए उत्तराखंड में इस बच्चे की कला आज भीख मांग रही है…इस बच्चे से मिलने का आपका जब भी मन हो कोटद्वार स्टेशन में ये आपको बस में मिल जाएगा
ये वीडियो कोटद्वार के रहने वाले मनीष पंवार जी ने बनाया है…मनीष जी का बहुत बहुत आभार