सीएम धामी के प्रचार में पहुंचे सीएम योगी चंपावत

Maneesh Chandra

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उप चुनाव के प्रचार में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से 31 मई को होने वाले मतदान में भारी बहु मतों से पुष्कर सिंह धामी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह चंपावत की जनता का सौभाग्य है क्यों उन्हें अपना मुख्यमंत्री चुनने का मौका मिल रहा है और उनकी इस अभूतपूर्व होने वाली जीत से एक नया इतिहास लिखा जाएगा।

चंपावत विधानसभा उपचुनाव प्रचार के आखिरी दौर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहुंच कर धामी की जीत पर पूरी तरह से मोहर लगा दी है योगी की प्रचार रैली में उमड़े जन सैलाब को देखकर आने वाले रिजल्ट के परिणाम को जीत में देखा जा रहा है ऐसा मानना है टनकपुर की जनता का। टनकपुर में मुख्यमंत्री धामी के समर्थन में रोड शो के बाद योगी आदित्यनाथ ने जनसभा स्थल पहुंचकर लोगों को संबोधित किया योगी को देखते ही जनता उनके अभिवादन के लिए जोर-जोर से नारे लगाने लगी अपने बीच उत्तराखंड के दो दो बड़े नेताओं को एक साथ पाकर जनता बेहद उत्साहित नजर आ रही थी पूरे प्रचार के दौरान योगी के बुलडोजर की चर्चा यहां भी छाई रही।

मां पूर्णागिरि का आशीर्वाद इस बार धामी को मिलेगा:योगी

मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले योगी ने देवभूमि को नमन करते हुए कहा कि इस बार मां पूर्णागिरि का आशीर्वाद मुख्यमंत्री धामी को मिलेगा । योगी ने कहा कि सी एम धामी की जीत से चंपावत की जनता को क्षेत्र के विकास में काफी मदद मिलेगी यहां पर पर्यटन और रोजगार दुगनी गति से आगे बढ़ेगा उन्होंने कहा कि 1957 में चंपावत की स्थापना हुई थी और जल्द ही राज्य अपने गठन के 25 साल पूरे करने वाला है और यह यहां की जनता के लिए काफी निर्णायक साल है।

जनता और कार्यकर्ताओं में दिखा भारी उत्साह

आखिरी दौर के प्रचार में जनता और खास तौर से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है यह कार्यकर्ता गली गली घूम घूम कर प्रचार कर रहे हैं यहां तक की मां पूर्णागिरि मंदिर के रास्ते में पड़ने वाली दुकानों पर भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं का जनसंपर्क अभियान देखने को मिला, मीडिया बॉक्स इंडिया से बात करते हुए युवा नेता रजनी जोशी ने कहा कि इसके पूर्व में जनता ने जो भूल करी थी धामी को चुनने में उसका प्रायश्चित करते हुए हम सभी को पुष्कर सिंह धामी को इस बार रिकार्ड मतों से जिता कर चंपावत का रिकॉर्ड विकास करना है इस मौके पर उनके साथ मंजू चंद्र ,नीता बोहरा, लक्ष्मी धामी, शारदा राणा, अंगूरी देवी सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने धामी की जीत के प्रति विश्वास जताया और मां पूर्णागिरि से आशीर्वाद मांगते हुए बताया कि इस बार पूरा चंपावत सीएम धामी की जीत का गवाह बनने वाला है।