कार में आग: देहरादून में सड़क पर चलती हुई स्विफ्ट कार बनी आग का गोला, सूरज का पारा अभी उतना चढ़ा भी नहीं है लेकिन खेत खलिहानों से लेकर सड़क पर चलती हुई गाडियों में आग लगने की ख़बर आने लगी है। हालांकि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून अभी मौसम ठीक ठाक है ना ज्यादा गर्मी ना ठंडक फिर भी बीच सड़क पर चलती हुई मारुति स्विफ्ट कार में आग लगने से अफरातफरी मच गयी। ये भयानक दिल देहला देने वाली घटना दिन के वक्त तकरीबन 2 बजे दोपहर में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र के बल्लूपर चौक के पास सड़क पर चलती हुई मारुति स्विफ्ट कार में आग लग गई जिसमें तीन लोग सवार थे, आग लगते ही सवारियों ने बहुत सूझबूझ से काम लेते हुए गाड़ी से तुरंत निकल कर अपनी जान बचा ली।ये लोग गाड़ी के आग पकड़ते ही आनन फानन में उतर गए। कार में आग इतनी भयानक थी कि उसने पूरी कार को देखते ही देखते आग की लपटों में तब्दील कर दिया और फिर थोड़ी देर में कार में लोहे के सिवा कुछ भी ना बचा
read also
वनाग्नि रोकथाम:मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अहम वर्चुअल बैठक
कार में आग, बुझाने पहुंच गई दमकल
कार में आग का ये हादसा देहरादून के गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र के बल्लूपर चौक में हुआ। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन और पुलिस विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँच गए और अग्निशमन जवानों ने आग पर काबू पा लिया ,लेकिन तब तक पूरी कर जलकर खाक हो चुकी थी, गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है तीनों यात्री इस घटना में बाल बाल बच गए और बताया जा रहा है कि यह गाड़ी एक कमर्शियल यात्री गाड़ी थी फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।