चारधाम यात्रा: केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट 10 मई से खुलने जा रहे हैं जबकि बद्री नाथ धाम के कपाट 12 मई से खुल जाएंगे।15 दिन वी आईपी दर्शन पर रोक, कितने हुए रजिस्ट्रेशन – जानिए ,यात्रा रजिस्ट्रेशन साइट वेब पोर्टल पर लगातार पंजीकरण बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम यात्रियों की सहूलियत के लिए यात्रा के शुरुआती 15 दिनों के लिए वी आई पी दर्शन पर रोक के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री धामी के इस अनुमोदन को आगे बढ़ाते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर 25 मई तक चारधाम यात्रा में वीआईपी लोगों के न आने की अपील की है,ऐसा करने का मुख्य कारण आम यात्रियों की सहूलियतों पर प्रशासन का पूरे ध्यान देने से है।
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े
मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों के बाद गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि मुख्य सचिव की ओर से अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को इस बावत पत्र भेजा गया है और इस पत्र में यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वी आई पी दर्शन को टालने की बात कही गई है उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा यात्रियों की आमद केदारनाथ धाम में होती है ऐसा करना इसलिए भी उचित है ताकि आम श्रद्धालुओं को यात्रा और दर्शन में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े और साथ ही इस संबंध में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को भी सूचित किया जा रहा है।
चार धाम की यात्रा के लिए कराई जा रहे पंजीकरण की संख्या को देखें तो अभी तक 17 दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन कराने वालों का आंकड़ा 18 लाख से ज्यादा का हो गया है।
वाहन माॅनिटरिंग एप
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि पहली बार चार धाम यात्रा के लिए वाहनों की मॉनिटरिंग का ऐप बनाया गया है।केदारनाथ में कुल 9 पार्किंग बनाई गई हैं इसके साथ ही अगर सभी यात्रा धामों की बात की जाए तो 20 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है पांडे ने कहा कि पार्किंग की नई व्यवस्था को देखते हुए लगभग 1500 वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है।