हरिद्वार,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार के बुग्गावाला में एक निजी क्षेत्र की कंपनी के फूड प्रोसेसिंग और पैकेजिंग प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्लांट के स्थापित होने से यहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत हरिद्वार के लिए मशरूम का चयन किया गया है। योजना के तहत प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण ईकाईयों के लिए 49 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत कर दिये गये हैं। जिसके सापेक्ष 28 इकाईयां प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में स्थापित हो गयी हैं। इनसे दूर दराज गांव में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दुगनी करने का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना के तहत कई उद्यमों को खोला गया है जो कि सही मायने में नया भारत, समृद्ध, शक्तिशाली, आत्मनिर्भर, विकसित भारत की राह दिखा रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड प्रदेश में कृषि उत्पादों के बेहतर प्रसंस्करण की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा निकट भविष्य में हम मुख्यमंत्री मशरूम विकास योजना को भी लागू करेंगे। जिससे 25 हज़ार लोग लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और मंत्री सुबोध उनियाल भी उपस्थित थे।