दूध में ज़हर:बिजनौर के एक गांव अकबरपुर तिगरी में रातभर दो बच्चों की मौत से कोहराम मचा रहा। दरअसल इस गांव में एक ऐसी जालिम सौतेली मां सबको देखने को मिली ,जिसने दो मासूम बच्चों को दूध में जहर देकर मौत की नींद सुला दिया रात भर गांव में हंगामें के बाद आखिरकार पुलिस कातिल सौतेली मां व उसके पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ कर रही है ।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है ।
दूध में ज़हर दिल दहल गया सबका
दिल दहला देने वाली घटना है यूपी के बिजनौर के गांव अकबरपुर तिगरी की जहां पर बीती शाम दो मासूम बच्चियों के कत्ल के बाद पूरा परिवार व ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस के सामने हंगामा करने लगे ।गौरतलब है कि गांव का रहने वाला फरमान ने 10 साल पहले शादी की थी जिससे दो बच्चियों हुई थी मनमुटाव की वजह से फरमान ने पहली बीवी को तलाक दे दिया था। फरमान ने अभी हाल ही में नसरीन नाम की महिला से दूसरी शादी की थी फरमान की दो मासूम बच्ची अपने दादा के यहां रहती थी ।जबकि फरमान अपनी पत्नी के साथ गांव में ही दूसरी जगह रहता था बीती शाम खेलती खेलती दोनों बच्चियों अपने माता-पिता के घर पहुंच गई सौतेली मां दूसरे के बच्चे से नफरत करती थी जिसकी वजह से दूध में जहर डालकर दोनों को पिला दिया।
बच्चों की हालत बिगड़ने लगी अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई लेकिन जब तक दोनों ने दम तोड़ दिया ।परिवार वालों ने सौतेली मां व पति पर दोनों बच्चों को जान से मारने का आरोप लगाया है पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इधर पुलिस ने दोनों मासूम बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।