CMधामी ने भर्ती परीक्षा जल्द कराने के दिए निर्देश

राज्य मंत्रिमंडल की शुक्रवार देर शाम को हुई बैठक में उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लगभग 7 हजार पदों पर गतिमान भर्ती प्रक्रिया को राज्य लोक सेवा आयोग को हस्तान्तरित करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं की शुचिता और गरिमा बनाए रखने के लिए राज्य सरकार हरसंभव कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भविष्य की परीक्षाओं का भी एडवांस कैलेंडर जारी करने को कहा है। मंत्रिमंडल ने आयोग की वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार और पुलिस रैंकर्स की परीक्षाएं रद्द कर दीं।