लोहड़ी पर्व पर अस्थाई कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले सीएम भगवंत मान ने दिया यह तोहफा :जानिए

खुशियों की रेवड़ी


चंडीगढ़,खेती उल्लास और एकता के पर्व लोहड़ी के मौके पर पंजाब के कई परिवारों की खुशी आज दोगुनी हो गई है क्योंकि यह त्यौहार उनके लिए खुशियों की नई सौगात लाया है और इस सौगात को पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान ने उनके हजार परिवारों को देने का ऐलान किया है जिनकी नौकरी अस्थाई थी अभिन्न कच्चे नौकरी वाले कर्मचारियों की नौकरी पक्की करने का पंजाब की भगवंत मान सरकार ने रास्ता साफ कर दिया है कुछ ही दिनों में भगवंत मान इस फैसले को आधिकारिक रूप से पूरी तरह अमल में लाने वाले हैं तो हो गई ना इन 6000 परिवारों की लोहड़ी बल्ले बल्ले …।

कई सालों से कर्मचारी उठा रहे थे आवाज़

लंबे समय से विभिन्न विभागों में काम कर रहे हैं अस्थाई कर्मचारियों की यह मांग थी कि उन्हें पक्की तौर पर नियमित किया जाए लेकिन कुछ कानूनी पहलुओं के कारण यह मामला कई सालों से लटका हुआ था मगर आज भगवंत मान के ट्वीट को देखते हुए यह समझा जा रहा है कि उन्होंने इसका कोई स्थाई हल निकाल लिया है जिसकी सूचना उन्होंने आज लोहड़ी जैसे त्यौहार पर देकर सबको खुश कर दिया है।