आज मसूरी गोलीकांड की बरसी है। 2 सितंबर 1994 को आज ही के दिन मसूरी स्थित झूलाघर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों पर तत्कालीन पुलिस और पीएसी की फायरिंग में दो महिलाओं समेत छह आंदोलनकारी शहीद हो गए थे। आज मसूरी समेत विभिन्न स्थानों पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी पहुंचकर झूलाघर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के बलिदान के कारण ही हमें उत्तराखंड राज्य मिला।