महिला आरक्षण विधेयक पर CM धामी ने PM का जताया आभार
देश में मातृशक्ति के उत्थान की दिशा में यह सराहनीय कदम है।

महिला आरक्षण परCMधामी ने PM का जताया आभार

नई दिल्ली, 27 सालों के इंतजार के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में दोनों सदनों से महिला आरक्षण बिल जिसे नारी शक्ति वंदन विधायक का नाम दिया गया पूरे समर्थन के साथ पास हो गया और इसका सेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पर है।महिला आरक्षण विधेयक पर CM धामी ने PM का जताया आभार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नारी शक्ति के इस कल्याणकारी कदम पर खुशी व्यक्त करी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘नारी शक्ति वंदन’ विधेयक के लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देश में मातृशक्ति के उत्थान की दिशा में यह सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की मातृशक्ति की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए प्रदेश में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। राज्य की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जा रहा है।

यह भी जरूर पढ़ें-

महिला आरक्षण बिल पास, लोकसभा में पीएम ने क्या कहा:जानिए