हल्द्वानी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में 35. 58 करोड रुपए की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही तीन करोड़ की लागत से बने लीगेसी बेसमेंट प्लांट का भी लोकार्पण किया इस अवसर पर धामी ने वहां पर एक सभा को संबोधित करते हुए हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के चिड़ियाघर बनाए जाने के लिए भी बजट देने की घोषणा की
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाया जाए और इस अभियान के तहत हल्द्वानी में एक नशा मुक्ति केंद्र खोलने की भी घोषणा करते हुए कहा कि यहां पर आधुनिक कैथ लैब भी बनाई जाएगी सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की जनता के लिए निरंतर विकास और भलाई के कार्यों में लगी हुई है।
मुख्यमंत्री धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्वच्छता अभियान को और भी मजबूत करने के लिए उनकी सरकार का एक बड़ा कदम है सभा में बोलते हुए मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि हल्द्वानी के विकास कार्यों में यह एक नई शुरुआत है जो कि स्वच्छता के लिए उठाया गया सरकार का एक बड़ा कदम है मालूम हो कि इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ड्रीम प्रोजेक्ट मेयर योगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने ही सरकार के संज्ञान में लाया था जिसका लोकार्पण आज पुष्कर सिंह धामी ने किया है।