मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित डांडा लखौंड में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के नवनिर्मित एफडीए भवन और राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। एफडीए भवन का निर्माण 6 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इसके अतिरिक्त 13 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत से एफडीए भवन में औषधि नमूनों की गुणवत्ता जांचने के लिए राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भी स्थापित की गई है। इस प्रयोगशाला में वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राज्य में औषधि निर्माण और इस क्षेत्र में विस्तार की संभावनाओं को अधिक से अधिक प्रोत्साहन दिया जाए। इस दिशा में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश में औषधि निर्माण की ईकाइयां लगातार बढ़ रही हैं। राज्य में लगभग 300 औषधि निर्माता कम्पनियां कार्य कर रही हैं। ये सभी इकाइयां अपने उत्पादन के जरिए हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा कर रही हैं।