CM धामी ने प्रधानमंत्री योजनाओं का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर के उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 5 सौ 47 करोड़ रुपये लागत की 9 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें से 8 योजनाएं ऊधम सिंह नगर और 1 योजना नैनीताल जिले के रामनगर की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि योजना निर्धारित समयावधि में पूर्ण होनी चाहिए और निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाना चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसों से एक सपना था कि सभी गरीबों को घर मिलना चाहिए, सबके सर के ऊपर छत होनी चाहिए। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह सपना पूरा हो रहा है हम उसके साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जिन 9 परियोजनाओँ का शिलान्यास किया गया है जिनके जरिए 7 हजार 7 सौ 76 मकान बनाए जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने काशीपुर क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी की। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे।