देहरादून,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल ने आज WorldEnvironmentDay के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास के समीप पौधारोपण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्र-छात्राओं को जूट के बैग भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर एवं नैनीताल में 50-50 किमी के साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे एवं 09 जनपदों में यथा संभव साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे। राज्य में स्प्रिंग व रिवर रिजुवनेशन बोर्ड बनाया जाएगा। स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि जनपदों में पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमित जन जागरूकता अभियान चलाएं और इस दिशा में विभिन्न विभागों के माध्यम से लगातार कार्य करें। इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन आर. के सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक आदि उपस्थित थे।