राम मंदिर शोभा यात्रा में शामिल हुए CM धामी

राम मंदिर शोभा यात्रा: देहरादून, अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति प्रतिष्ठा से पूर्व देश भर में आयोजित हो रहे भगवान राम के कार्यक्रमों में भक्तों का अपार उत्साह देखने को मिल रहा है इसी क्रम में पूरे उत्तराखंड में भी जगह-जगह पर शोभायात्राओं में अपार जनसमूह देखने को मिल रहा है…. शाम को भी मुख्यमंत्री धामी राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित दीपोत्सव में पहुंची हुई जनता से मुलाकात करते हुए मंच से संवाद किया। धामी ने कहा कि हम सब बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें इस युग में भगवान श्री राम के मंदिर के इस पूर्ण कार्य में भाग लेने का अवसर मिला जिसके लिए देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की आभारी है। जनता ने जय श्री राम के नारों से मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया।

इस युग की जनता भाग्यशाली है- मुख्यमंत्री धामी

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित पिपलेश्वर मंदिर में आयोजित भव्य शोभा यात्रा में प्रतिभाग किया और श्री राम धुन का उद्घोष किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सबकी साधना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उत्तराखण्ड के लोग राम भक्त भी हैं और राष्ट्र भक्त भी हैं। जब से राज्य में इस पखवाडे़ की शुरूआत हुई, तब से पूरा प्रदेश राममय हो गया है।

दीपोत्सव कार्यक्रम -परेड ग्राउंड

इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, पार्षद राकेश जुयाल, ममराज अग्रवाल, राजेश मित्तल एवं शोभायात्रा में प्रतिभाग कर रहे लोग मौजूद थे।