सीएम धामी: मौका था उत्तराखंड के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थान ऑन के छात्र-छात्राओं को विभिन्न इंडस्ट्रियल कंपनियों और कारपोरेट कंपनियों में केंपस प्लेसमेंट के तहत चयनित अब भारतीयों को नियुक्त पत्र वितरण का इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विपक्ष हम पर आरोप लगाता था कि हमने कितने रोजगारों का सृजन किया लेकिन हमने सरकारी और गैर सरकारी कॉर्पोरेट संगठन में उत्तराखंड के राज्य के युवाओं को न सिर्फ नौकरी दी है बल्कि उन्हें अपना व्यवसाय खोलने के लिए आगे बढ़ाने का काम किया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री धामी ने अपने आवास के मुख्य सेवक सदन में विभिन्न पॉलीटेक्निक संस्थानों के 212 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये हैं..
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल जो कि तकनीकी शिक्षा और वन मंत्री भी हैं उन्होंने कहा कि हम अपने अगल-बगल के राज्यों से ज्यादा रोजगार सृजन कर रहे हैं साथ ही हमें इस बात का गर्व है कि हमारे यहां सबसे ज्यादा टेक्निकल एजुकेशन संस्थान मौजूद हैं जो राज्य के युवाओं को न सिर्फ देश में नौकरी दे रहे हैं बल्कि विदेशों में भी उनके लिए जॉब क्रिएट कर रहे हैं सुबोध उनियाल ने कहा कि आने वाले कुछ समय में ही उत्तराखंड एक ऐसा राज्य होगा जहां पर इन टेक्निकल एजुकेशन संस्थानों में विदेशी भाषाओं की पढ़ाई करवाई जाएगी जिससे कि यहां का युवा विदेश के किसी भी देश में जाकर के नौकरी करेगा और उत्तराखंड का नाम रोशन करेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मिलने वाला रोजगार उनके सपनों की सबसे पहली सीढ़ी है वह परिश्रम और लगन से अपना काम करेगा तो भविष्य में उसकी रहे न सिर्फ आसान होगी बल्कि वह ऊंचे पदों पर आसीन होकर राज्य और देश का नाम रोशन करेगा मुख्यमंत्री ने कहा कि गैर सरकारी औद्योगिक इकाइयों का विकास हमारी आर्थिक विकास का प्रमुख स्तंभ है देवभूमि में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है राज्य सरकार इन प्रतिभाओं को सही दिशा देने का काम कर रही है ताकि हम अपने युवाओं की प्रतिभाओं को निखार सके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना सबका साथ सबका विकास को लेकर के आगे बढ़ सकें।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में हमने रोजगार, टेक्नोलॉजी और कौशल विकास के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य करते हुए देश के नौजवानों को आगे बढ़ने का काम किया है।
तकनीकी शिक्षा निदेशक आर पी गुप्ता और
प्लेसमेंट सेल के प्रभारी राजेश चौहान चौहान ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन प्लेसमेंट के तहत 17 कंपनियों में 8 लाख से ज्यादा के सालाना पैकेज में पूरे भारत में अपने छात्रों को जाॅब मुहैया कराया है, जबकि रोजगार मेला देहरादून में 37 कंपनियों के माध्यम से 656 छात्रों को हाईएस्ट सैलेरी पैकेज पर नामी गिरामी कंपनियों में रोजगार सृजित करवाया है वही काशीपुर रोजगार मेले में 382 छात्रों को ऊंचे पैकेज पर नौकरी का प्रबंध करके नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, इस प्रकार अभी तक 3550 छात्र-छात्राओं को रोजगार प्रदान किया गया है।