Uncategorized

CM Dhami:15 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त हों सड़कें

CM Dhami: बारिश के बाद सड़कों का बुरा हाल हो जाता है और इस पर चलने वाले नागरिकों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं जिसको देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि सभी सड़कें 15 अक्टूबर तक गड्ढ़ा मुक्त की जाएं, राज्य में अतिवृष्टि से प्रभावित सभी क्षेत्रों में स्थिति सामान्य करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किये जाएं।

मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिया है कि सचिव, विभागाध्यक्ष एवं सभी जिलाधिकारी पुनर्निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें,जो कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं, उनका भौतिक सत्यापन किया जाए जो सड़कें अभी बंद हैं, उन्हें यथाशीघ्र सुचारू किया जाए, आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर सड़कों के स्थाई ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये निर्देश मंगलवार को आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये।

Related Articles

Back to top button