मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’ का शुभारम्भ किया। यह कार्यक्रम राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया। योजना के अंतर्गत 8 से 14 वर्ष तक के उभरते हुए, खिलाड़ियों को उनकी शारीरिक दक्षता के अनुसार हर माह 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना अंतर्गत मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए प्रत्येक जिले से 150 बालक और 150 बालिकाओं का चयन कर प्रदेश से कुल 3900 छात्रों को शामिल किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अव्वल छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित कर उन्हें चैक वितरित किए। मुख्यमंत्री ने मलखम्ब खेल को राज्य खेल पॉलिसी में शामिल किए जाने की भी घोषणा की। साथ ही खेल विकास निधि की स्थापना और प्रत्येक जनपद में 8 खेल प्रशिक्षकों कि नियुक्ति किए जाने की भी घोषणा की।